पहले के टाइम मैं,
‘I am fine’ कहकर अपने दिल की बात छुपा लेती थी,
आज ‘sab badiya hai’ कह देती हूं!!
पहले रात का चांद नसीब होता था,
और अब ना चाँद है, ना ही सवेरा!!
पहले मैं अपने दिल की बात कह दिया करती थी,
और अब दिल में कोई हलचल नही होती!!

पहले बेफिक्र रहा करती थी,
और अब फिक्र करना मानो आदत हो गयी हो!!
पहले बिंदास थी,
और अब डर कर रहती हूं!!
पहले सब कुछ अच्छा था,
और अब कुछ अच्छा नही है!!
पहले अपने पापा की बच्ची थी,
और अब ज़िम्मेदार लड़की हूं!!
पहले समाज की गंदगी से दूर थी,
और अब समाज का हिस्सा हूं!!
पहले मैं जीती थी, अपने लिए,
अब बस ज़िंदा हूं, अपनो के लिए!!
पहले भी कुछ नही बदला था,
आज भी कुछ नही बदला है,
बस वक़्त बदल गया है!!
और वक़्त के साथ ‘हम’ बदल गए है …!
Heart touching lines ??
Thank you baby 🙂
Very nice.. truly said..