बस मुझे छोड़ कर न जाओ
यूही दिल तोड़ कर न जाओ
तुम फूल हो
खुशबू देती हो
उस फूल को तोड़ कर न जाओ
बस मुझे छोड़ कर न जाओ
काटे से होते हुए
ये फूल नज़र आता है
पत्ता-पत्ता जर्रा-जर्रा
हर डाल नज़र आता है
पत्ते सा बिखर कर न जाओ

बस मुझे छोड़ कर न जाओ
तुम खिल रही हो फूल सा
तुम बढ़ रही हो डाल सा
तुम बस मेरी छाया बन जाओ
बस मुझे छोड़ कर न जाओ